अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की सीमाओं को सबसे असुरक्षित बताया है. बांग्लादेश में डेंगू के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, भारत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पनौती बताया है. 21 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. ट्रम्प बोले- अमेरिका की सीमाएं सबसे असुरक्षित
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की सीमाओं को सबसे असुरक्षित बताया है. ट्रम्प ने राष्ट्रपति बाइडेन पर हमला बोलते हुए कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा असुरक्षित सीमाएं अमेरिका की हैं.
2. अमेरिका में फिर गोलीबारी, 4 की मौत
अमेरिका में फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. हमलावर ने ओहायो स्टेट स्थित वॉलमार्ट में गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली.
3. देशभर में बांटी जाएगी फ्री कोविड टेस्ट किट
अमेरिका में एक बार फिर से कोविड टेस्ट किट फ्री में बांटी जाएगी. डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेस ने बताया कि कोविड-19 टेस्ट किट के लिए ऑर्डर लिए जा रहे हैं और देशभर में इन्हें फ्री में दिया जाएगा.
4. एलन मस्क ने वॉचडॉग ग्रुप पर किया केस
सोशल मीडिया साइट X के मालिक और अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने वॉचडॉग ग्रुप मीडिया मैटर्स पर केस दर्ज कराया है. केस इसलिए करवाया गया है क्योंकि मीडिया ग्रुप ने कुछ रिपोर्ट ऐसी छापी थीं, जिसके बाद बड़ी कंपनियों ने X से अपने विज्ञापन वापस ले लिए थे.
5. 2024 के लिए प्रेसिडेंशियल डिबेट की तारीखों का ऐलान
अमेरिकी आयोग ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रेसिडेंशियल डिबेट की तारीखों का ऐलान कर दिया. पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 16 सिंतबर, दूसरी 1 अक्टूबर और तीसरी 9 अक्टूबर को होगी.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. भारत ने UN को 2.5 मिलियन डॉलर दान दिए
भारत ने सोमवार को फिलिस्तीनी शरणार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, राहत और सामाजिक सेवाओं सहित संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मुख्य कार्यक्रमों और सेवाओं के लिए 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए.
2. कनाडा विवाद पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से की बात
विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा विवाद पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग से मंगलवार को चर्चा की. इस चर्चा के बाद जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है, जिसके भारत और कनाडा से अच्छे संबंध हैं. इसलिए यह जरूरी था कि इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया की राय ली जाए.
3. बांग्लादेश में तीन लाख से ज्यादा डेंगू के केस
पड़ोसी देश बांग्लादेश में डेंगू का कहर है. सत्रह करोड़ का आबादी वाले देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा डेंगू के केस आ चुके हैं. इतना ही नहीं यहां अब तक डेंगू के कारण 15,00 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
4. कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की धमकी
भारत की कड़ी प्रतिक्रियाओं के बाद भी कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खालिस्तानियों ने एक बार फिर वीडियो जारी कर हिंदू मंदिर पर हमले की धमकी दी है. खालिस्तानियों ने कहा है कि वे रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर पर अटैक करेंगे.
5. इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से झटका
फिया डेटा को लीक करने के आरोप (सिफर केस) में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में हुई सुनवाई को अवैध घोषित कर दिया गया है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट की एक बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे अब जारी कर दिया गया है.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. सोनिया-राहुल को ईडी से झटका
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी से झटका मिला है. ED ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क करने का आदेश जारी किया है. यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा किया गया है. जिसके तहत 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है.
2. सुप्रीम कोर्ट की पतंजलि को चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को मंगलवार को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि अगर उनके उत्पादों को लेकर इसी तरह के भ्रामक विज्ञापनों का प्रसारण जारी रहेगा तो उन पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है.
3. अगले 30-40 घंटे में बाहर आ जाएंगे मजदूर!
उत्तरकाशी की सुरंग में आज सुबह से हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग का काम तो शुरू हो गया है, लेकिन ऑगर मशीन ने अभी काम शुरू नहीं किया है. अधिकारियों का कहना है कि अगले 30 से 40 घंटे में खुशखबरी मिलेगी. उन्होंने बताया कि यदि सब कुछ ठीक रहा और अगर बीच में कोई बड़ा पत्थर नहीं आया या कोई स्टील की चीज नहीं आई तो हम दो से ढाई दिन में मजदूरों को वापस निकाल लेंगे.
5. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया पनौती
राजस्थान में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती बताया. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है.