मिस्र की सशस्त्र सेना ने उत्तरी सिनाई प्रांत राफा शहर में आतंकवादियों के अड्डे पर हमला किया, जिसमें 21 आतंकवादी मारे गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि सेना ने अभियान में अपाचे का इस्तेमाल किया, जो सिनाई स्थित अलकायदा प्रेरित अंसर बायत अल-मकदिस समूह से ताल्लुक रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक, राफा के साहेल अल-बाहर इलाके में एक फार्म पर अपाचे ने हमला किया, जिसमें 15 आतंकवादी मारे गए, हेलीकॉप्टर से एक अन्य हमला दक्षिणी मताला बस्ती में हुआ, जिसमें छह आतंकवादी मारे गए. हमले में आतकंवादियों के हथियारों और विस्फोटकों का गोदाम भी खत्म हो गया है.
यह हमला मिस्र सरकार के नेतृत्व में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसे इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से बेदखल कर दिए जाने के बाद आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया गया था. मुर्सी को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद मिस्र में आतंकवादी गतिविधियां तेज हो गई हैं और सैन्य अभियानों में अब तक मुर्सी समर्थक 1,000 लोग मारे गए और हजारों गिरफ्तार हुए हैं.
-इनपुट IANS