scorecardresearch
 

'मिला जिंदगी भर का दर्द', बॉयफ्रेंड संग थाईलैंड गई लड़की के साथ हादसा

लड़की बॉयफ्रेंड संग थाईलैंड गई थी. लेकिन वहां हादसे का शिकार हो गई. उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. लड़की ने कहा कि थाईलैंड ट्रिप उसे जिंदगी भर का दर्द दे गई. फिलहाल, लड़की अपने देश लौट आई है और उसका इलाज चल रहा है. खुद उसने अपनी कहानी बताई है.

Advertisement
X
थाईलैंड घूमने गई थी लड़की (Image: Karen Moseley-Neale/Facebook)
थाईलैंड घूमने गई थी लड़की (Image: Karen Moseley-Neale/Facebook)

21 साल की एक लड़की छुट्टियां बिताने थाईलैंड गई थी. लड़की के साथ उसका बॉयफ्रेंड भी था. ठहरने के लिए दोनों ने समुद्र किनारे एक लग्जरी होटल बुक किया था. लेकिन होटल में लड़की के साथ ऐसा हादसा हो गया जो उसे जिंदगी भर का दर्द दे गया. डॉक्टरों ने बताया कि अब वह फिर कभी चल-फिर नहीं पाएगी. 

Advertisement

लड़की का नाम मैडी निएले-शंक्स्टर है. वह ब्रिटेन की रहने वाली हैं. मैडी पेशे से ब्यूटीशियन हैं. वो हाल ही में बॉयफ्रेंड संग थाईलैंड के Ko Pha Ngan आइलैंड घूमने गई थीं. तभी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं. 
 
डेली स्टार के मुताबिक, मैडी तीन हफ्ते की ट्रिप पर थाईलैंड गई थीं लेकिन इसी बीच होटल की दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गईं. ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. शरीर के दूसरे हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं. 

मैडी निएले-शंक्स्टर (Image: Karen Moseley-Neale/Facebook)

इस हादसे के बाद मैडी अब अपने देश लौट आई हैं. यहां उनका इलाज जारी है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये ट्रिप उन्हें जिंदगी भर का दर्द दे गई. मैडी ने कहा- मेरी रीढ़ में फ्रैक्चर हुआ है. चेस्ट में बल्ड और पानी जमा हो गया है. इसका ट्रीटमेंट चल रहा है. अब शायद कभी चल-फिर नहीं पाऊंगी. यह बहुत दर्दनाक है. 

Advertisement

बताया गया कि होटल की बालकनी में सेफ़्टी का ध्यान नहीं दिया गया था, इसलिए मैडी नीचे गिर पड़ीं. गिरने के बाद करीब 40 मिनट बाद एंबुलेंस सर्विस मौके पर पहुंची. इतना ही नहीं मैडी का पर्स और कार्ड भी चोरी हो गया.  इस दौरान साथ में उनका बॉयफ्रेंड था. 

Psychology: तीन महीने पहले पता चल जाएगा कि आपका ब्रेकअप होने वाला है..

Advertisement
Advertisement