
21 साल की एक लड़की छुट्टियां बिताने थाईलैंड गई थी. लड़की के साथ उसका बॉयफ्रेंड भी था. ठहरने के लिए दोनों ने समुद्र किनारे एक लग्जरी होटल बुक किया था. लेकिन होटल में लड़की के साथ ऐसा हादसा हो गया जो उसे जिंदगी भर का दर्द दे गया. डॉक्टरों ने बताया कि अब वह फिर कभी चल-फिर नहीं पाएगी.
लड़की का नाम मैडी निएले-शंक्स्टर है. वह ब्रिटेन की रहने वाली हैं. मैडी पेशे से ब्यूटीशियन हैं. वो हाल ही में बॉयफ्रेंड संग थाईलैंड के Ko Pha Ngan आइलैंड घूमने गई थीं. तभी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं.
डेली स्टार के मुताबिक, मैडी तीन हफ्ते की ट्रिप पर थाईलैंड गई थीं लेकिन इसी बीच होटल की दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गईं. ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. शरीर के दूसरे हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं.
इस हादसे के बाद मैडी अब अपने देश लौट आई हैं. यहां उनका इलाज जारी है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये ट्रिप उन्हें जिंदगी भर का दर्द दे गई. मैडी ने कहा- मेरी रीढ़ में फ्रैक्चर हुआ है. चेस्ट में बल्ड और पानी जमा हो गया है. इसका ट्रीटमेंट चल रहा है. अब शायद कभी चल-फिर नहीं पाऊंगी. यह बहुत दर्दनाक है.
बताया गया कि होटल की बालकनी में सेफ़्टी का ध्यान नहीं दिया गया था, इसलिए मैडी नीचे गिर पड़ीं. गिरने के बाद करीब 40 मिनट बाद एंबुलेंस सर्विस मौके पर पहुंची. इतना ही नहीं मैडी का पर्स और कार्ड भी चोरी हो गया. इस दौरान साथ में उनका बॉयफ्रेंड था.