scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं 22 नवंबर 2023 की भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें

22 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

ब्रिटिश अखबार ने दावा किया है कि अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रची गई थी. वहीं, पाकिस्तान ने ब्रिक्स की सदस्यता के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए आज बड़ी राहत आ सकती है. 22 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

Advertisement

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. अमेरिका ने हिज्बुल्ला के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक

अमेरिकी वायुसेना ने इराक में स्थित हिज्बुल्ला के दो ठिकानों पर भारी बमबारी की. दरअसल, हिज्बुल्ला ने अमेरिका के इजरायल में स्थित सैन्य ठिकानों पर बमबारी की थी. इसके जवाब में अमेरिकी सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया.

2. अलास्का में लैंडस्लाइड, तीन की मौत

दक्षिणपूर्व अलास्का में भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

3. टेक्सास में छोटा प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

टेक्सास के शॉपिंग सेंटर के पार्किंग लॉट में विमान हादसा हो गया. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई. दरअसल, पार्किंग लॉट में छोटा विमान क्रैश हो गया था, जिसके बाद उसमें आग लग गई.

Advertisement

4. अमेरिका में पन्नू की हत्या की साजिश

ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रची गई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया था. दावा ये भी है कि इसे लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने भारत को चेतावनी भी जारी की थी.

5. इजरायल-हमास की डील का बाइडेन ने किया स्वागत

इजरायल और हमास के बीच हुई डील का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइेडेन ने स्वागत किया है. डील के बाद हमास 80 बंधकों को रिहा करने पर तैयार हो गया है. इस पर बाइडेन ने स्वागत करते हुए कहा कि जब तक सारे नागरिक नहीं छूट जाते, तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. G20 वर्चुअल समिट के समापन पर क्या बोले मोदी

वैश्विक नेताओं के जी-20 वर्चुअल समिट का बुधवार को समापन हो गया है. इस समिट की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे थे. इसके समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी आम नागरिकों की मौत निंदनीय है.

2. चार दिन के लिए बंद हुई इजरायल-हमास में जंग

इजरायल-हमास युद्ध के 47 दिन बाद आखिर सीजफायर हो गया है. इजरायल सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार अगले 4 दिनों में हमास इन बंधकों को रिहा करेगा. इस इजरायल की ओर से हमला पूरी तरह से बंद रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार हमास जिन बंधकों को रिहा करेगा उनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. इन्हें 10 से 12 के समूह में रिहा किया जाएगा.

Advertisement

3. पाकिस्तान ने BRICS की सदस्यता के लिए किया आवेदन

पाकिस्तान ब्रिक्स समूह का सदस्य बनना चाहता है. ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए पाकिस्तान ने आवेदन दिया है और रूस से समर्थन मांगा है. रूस में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि पाकिस्तान ने 2024 में ब्रिक्स देशों के समूह में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है.

4. नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस शुरू होगी

भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाने के बाद भारत ने वीजा सर्विस को बंद कर दिया था.

5. पाकिस्तान से बाहर जाने पर इमरान खान पर लगेगी रोक!

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के मुल्क से बाहर जाने पर रोक लगाई जा सकती है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने इमरान खान और 28 अन्य के नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में डालने की सिफारिश की है. अगर ऐसा होता है तो इमरान खान के मुल्क छोड़ने पर रोक लग जाएगी.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. जम्मू-कश्मीर में चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. पुलिस ने कहा कि भयंकर फायरिंग की जा रही थी, क्योंकि घटनास्थल पर दो आतंकवादी फंसे हुए थे.

Advertisement

2. उत्तरकाशीः सुरंग की ड्रिलिंग का 67% काम पूरा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. 41 जिंदगियां बचाने के लिए 42 मीटर तक एक हॉरिजेंटल पाइप डाला गया है. ड्रिलिंग का काम 67 फीसदी पूरा हो चुका है. सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को अब पका हुआ खाना मिलने लगता है.

3. आईटी डिपार्टमेंट ने पकड़ी 10 हजार करोड़ की टैक्स चोरी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन रिटेल कंपनियों के द्वारा की गई 10 हजार करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी का खुलासा किया है, जिसे लेकर आईटी डिपॉर्टमेंट ने 45 ब्रांडों को टैक्‍स नोटिस भेजा है और अन्‍य कंपनियों की जांच की जा रही है.

4. हमारी दवाएं शोध पर आधारित, रामदेव का दावा

योग गुरु बाबा रामदेव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे पास ज्ञान-विज्ञान की दौलत है, लेकिन भीड़ के आधार पर सच और झूठ का फैसला नहीं हो सकता. हमारी दवाएं रिसर्च पर आधारित हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के सामने रोगियों की परेड कराने को तैयार हैं.

5. गांगुली के बंगाल के ब्रांड एंबेसडर बनने पर सियासी बवाल

सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर सियासी उबाल आ गया है. बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा है कि सौरव को जानने में ममता बनर्जी को काफी वक्त लग गया? उन्होंने कहा कि ममता को गांगुली के अलावा कोई और नहीं मिला.

Live TV

Advertisement
Advertisement