scorecardresearch
 

बच्‍चे को टॉयलेट में बहाने वाली मां का सच

चीन में अपने नवजात बच्‍चे को टॉयलेट के फ्लश में बहाने वाली मां पुलिस की गिरफ्त में आ गई है. खबर है कि जब बचाव कर्मी कमोड के पाइप में फंसे बच्‍चे को बचाने की कोशिश में जुटे थे तब आरोपी मां चुपके-चुपके सारा तमाशा देख रही थी.

Advertisement
X
baby resued in china
baby resued in china

चीन में अपने नवजात बच्‍चे को टॉयलेट के फ्लश में बहाने वाली मां पुलिस की गिरफ्त में आ गई है. खबर है कि जब बचाव कर्मी कमोड के पाइप में फंसे बच्‍चे को बचाने की कोशिश में जुटे थे तब आरोपी मां चुपके-चुपके सारा तमाशा देख रही थी.

Advertisement

गौरतलब है कि चीन के झेजियांग प्रोविंस के जिन्‍हुआ में नवजात बच्‍चा एक रिहायशी बिल्‍डिंग के टॉयलेट कमोड से लगे पाइप में फंसा हुआ था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लोगों को बार-बार बच्‍चे के रोने की आवाज सुनाई दी. बाद में बच्‍चे को बड़ी मुश्किल से पाइप से बाहर निकाला गया. कहा जा रहा था कि बच्‍चे को उसकी मां ने ही फ्लश में बहा दिया था.

घटना के बाद से बच्‍चे के माता-पिता का कुछ पता नहीं था. अब बच्‍चे की मां पुलिस की हिरासत में है. पुलिस पूछताछ में 22 वर्षीय महिला ने बताया कि उसने अपने गर्भवती होने की बात छिपाई थी.

रिहाइशी बिल्डिंग में किराए पर रह रही आरोपी महिला अकेले रहती है और उसका कहना है कि वह अबॉर्शन का खर्चा नहीं उठा सकती थी इसलिए उसने शनिवार की दोपहर बच्‍चे को बाथरूम में जन्‍म दिया. महिला ने कहा कि जैसे ही उसने बच्‍चे को जन्‍म दिया वह कमोड में फिसलकर गिर गया. महिला के मुताबिक जब वह बच्‍चे को ऊपर नहीं खींच पाई तो उसने इस बारे में अपने मकान मालिक को जानकारी दी.

Advertisement

आरोपी मां का कहना है कि बच्‍चे की डिलीवरी के बाद उसने बाथरूम साफ किया और अपने पेट को अच्‍छी तरह कंसने के बाद ढीले-ढाले कपड़ पहने ताकि वह अपनी गर्भवती होने की बात छिपा सके.

पुलिस के मुताबिक, जब बच्‍चे को बचाया जा रहा था तब उसकी मां वहीं पर थी. और जब उससे पूछा गया तो उसने स्‍वीकार कर लिया कि वही बच्‍चे की मां है. वहीं, बच्‍चा इस समय अस्‍पताल में है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

उधर, इस घटना के सामने आने के बाद से चीन में लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए जमकर अपने गुस्‍से का इजहार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बच्‍चे को फ्लश में बहा देने वाले मां को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement