scorecardresearch
 

इस्लामाबाद : फल बाजार में बम धमाका, 23 मरे, 100 से ज्यादा जख्मी

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में फलों और सब्जियों के बाजार में बम धमाके में बुधवार को कम से कम 23 लोग मारे गए. जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में फलों और सब्जियों के बाजार में बम धमाके में बुधवार को कम से कम 23 लोग मारे गए. जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. धमाका राजधानी के सेक्टर 1-11 के फल बाजार में हुआ. यह क्षेत्र रावलपिंडी की सीमा से सटा हुआ है.

Advertisement

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीआईएमएस) के कुलपति प्रो. जावेद अकरम ने 'पीटीआई’ को बताया, 'हमारे पास 20 शव हैं और तीन अन्य शव होली फैमिली अस्पताल में हैं. जबकि 54 जख्मी लोग हैं जिनकी हालत काफी गंभीर है.

इस धमाके में पांच किलोग्राम का एक बम इस्तेमाल किया गया और उसे बाजार में लाए गए अमरूदों के एक ढेर में रखा गया था. इस्लामाबाद पुलिस के सहायक इंस्पेक्टर जनरल सुल्तान आजम तैमूरी ने कहा कि धमाका सुबह हुआ जब लोग रोजमर्रा की तरह फल खरीदने आए थे.

अधिकारियों ने बताया कि बम हमले में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए जिन्हें पीआईएमएस और रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया. धमाके के तुरंत बाद दोनों अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई. हालांकि अभी तक किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement

बहरहाल, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने एक बयान जारी कर इस विस्फोट की निंदा की है और हमले में आम लोगों के मारे जाने पर अफसोस जाहिर किया है. शाहिद ने अपने बयान में ऐसे हमलों को 'गैर-इस्लामी' करार दिया.

Advertisement
Advertisement