scorecardresearch
 

इराकः बम ब्लास्ट में 23 लोगों की मौत, कई घायल

इराक में शिया मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए कई बम विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मोर गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. ये हमले उग्रवादियों द्वारा शिया नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की कोशिशों को विफल करने की नयी कोशिश थी.

Advertisement
X

इराक में शिया मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए कई बम विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मोर गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. ये हमले उग्रवादियों द्वारा शिया नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की कोशिशों को विफल करने की नयी कोशिश थी.

Advertisement

अभी तक किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है हालांकि अल-कायदा की इराक शाखा ऐसे हमलों के लिए जानी जाती है. ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक’ नाम से मशहूर ये संस्था अकसर कार बमों, आत्मघाती हमलावरों और अन्य तरह के बमों का उपयोग करती है.

इन हमलों के माध्यम से संस्था शिया समुदाय के लोगों के बीच डर पैदा कर प्रधानमंत्री नुरी अल-मलिकी के नेतृत्व वाली सरकार में उनके विश्वास को तोड़ना चाहती है. राजधानी के एक मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद बाहर निकल रहे लोगों को निशाना बना कर किए गए चार कार बम विस्फोटों में 19 लोग मारे गए और 72 लोग घायल हो गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद के पश्चिम में जिहाद में एक कार में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि काहिरा में हुए एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हुए.

Advertisement

जफरानिया में हुए अन्य कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए जबकि बिनोक में हुए चौथे कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. तीन स्वास्थ्य अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है.

बगदाद के सभी अधिकारियों ने पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर बात की क्योंकि उनके पास मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं है.

पुलिस कर्नल नजात हसन ने बताया कि कुरकुक की एक मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद विस्फोटकों से लदी एक कार में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए.

वरिष्ठ प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी सिदिक उमर रसून ने किरकुक में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है.

Advertisement
Advertisement