पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम-से-कम 23 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दुर्घटना सुबह दो बजे हुई. एक बस लाहौर से फैसलाबाद जा रही थी, जो शेकुपुरा जिले में सड़क किनारे एक खम्भे से टकरा कर पलट गई.
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक कई घायलों की स्थिति नाजुक है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस के मुताबिक बस के अधिक गति में होने के कारण दुर्घटना हुई है.