scorecardresearch
 

सीमा विवाद सुलझा नहीं, लेकिन हो गए 10 अरब डॉलर के 24 समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों देशों के बीच 24 अहम समझौतों पर दस्तखत हुए. इन 24 समझौतों की लागत लगभग 10 अरब डॉलर होगी. आइए हम आपको बताते हैं कि ये 24 समझौते कौन-कौन से हैं.

Advertisement
X
दोनों देशों के प्रधानमंत्र‍ियों की मौजूदगी में हुए 24 समझौतों पर हस्ताक्षर
दोनों देशों के प्रधानमंत्र‍ियों की मौजूदगी में हुए 24 समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों देशों के बीच 24 अहम समझौतों पर दस्तखत हुए. इन 24 समझौतों की लागत लगभग 10 अरब डॉलर होगी. आइए हम आपको बताते हैं कि ये 24 समझौते कौन-कौन से हैं.

Advertisement

1. कनार्टक-शिचुआन के लिए सिस्टर स्टेट के तौर पर समझौता.

2. भारत-चीन मिलकर थिंक टैक बनाएंगे.

3. अहमदाबाद में गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट की स्थापना को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता.

4. चीन चेन्नई में और भारत शेंगडू में वाणिज्य दूतावास खोलेगा.

5. चीन अगले महीने नाथूला के रास्ते कैलाश मानसरोवर का मार्ग खोलेगा.

6. सरकारी चैनलों दूरदर्शन और CCTV के बीच समझौता.

7. औरंगाबाद-दुनहुआंग में सिस्टर सिटीज के तौर पर समझौता.

8. रेलवे का मिलकर विकास करेंगे.

9. एजुकेशन एक्सचेज को लेरकर समझौता.

10. स्किल डेवलपमेंट पर एक साथ आगे बढ़ेंगे.

11. दोनों देश पर्यटन को बढ़ावा देंगे.

12. भूकंप विज्ञान का विकास मिलकर करेंगे.

13. भारत चीन में योगा कॉलेज की स्थापना करेगा.

14. डेवलपमेंट रिसर्च मिलकर करेंगे.

15. नीति आयोग को लेकर समझौता.

16. भू-विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान पर साथ काम करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement