scorecardresearch
 

बगदाद में सिलसिलेवार बम विस्फोट, 24 की मौत

इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 24 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. इनमें 10 मिनट से भी कम समय में हुए तीन विस्फोट शामिल हैं. शनिवार को हुए हमले पिछले महीने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के नेतृत्व में विद्रोहियों द्वारा इराक में अभियान शुरू करने के साथ देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर कब्जा करने के बाद से हुए सबसे विध्वंसक हमलों में से एक हैं.

Advertisement
X
File Photo: Baghdad
File Photo: Baghdad

इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 24 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. इनमें 10 मिनट से भी कम समय में हुए तीन विस्फोट शामिल हैं. शनिवार को हुए हमले पिछले महीने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के नेतृत्व में विद्रोहियों द्वारा इराक में अभियान शुरू करने के साथ देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर कब्जा करने के बाद से हुए सबसे विध्वंसक हमलों में से एक हैं.

Advertisement

मोसुल पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद सरकार ने बगदाद को खोने की आशंका को देखते हुए इसे लेकर आक्रामक रुख अपनाया है. हाल के हफ्तों में शहर में कुछ बड़े हमले देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शिया बहुल अबु दाशिर इलाके में सबसे जानलेवा हमले हुए. यहां एक आत्मघाती हमलावर ने एक जांच चौकी पर विस्फोटकों से भरी कार घुसा दी, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए और 19 घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में चार पुलिसकर्मी शामिल हैं.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद दिन में 10 मिनट से भी कम समय के भीतर राजधानी के दूसरे इलाकों में तीन कारों में विस्फोट हुए. ये हमले बया, जिहाद और खाजिमियाह जिलों में हुए. इन हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए. बगदाद स्थित अस्पताल अधिकारियों ने सभी चार हमलों में मारे गए लोगों की संख्या की पृष्टि की है.

Advertisement
Advertisement