केन्या की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सोमाली मूल के 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो देश में अवैध रूप से रह रहे थे.
नाकुरू के काउंटी आयुक्त मोहम्मद बिरीक ने कहा कि गिलगिल कस्बे में आठ विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है, जो सोमवार रात नैरोबी से युगांडा भागने का प्रयास कर रहे थे.
बिरीक ने कहा, 'गिलगिल में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जबकि नाकुरू में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ हो रही है.' उन्होंने कहा कि 16 अन्य विदेशियों को इस्टर की छुट्टी के दौरान नाकुरू काउंटी से गिरफ्तार किया गया.
गैरिसा विश्वविद्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पुलिस द्वारा गश्ती व नाकेबंदी में बढ़ोतरी के बाद ये गिरफ्तारियां सामने आई हैं. इस हमले में 148 लोग मारे गए थे. सोमालिया के अलगाववादियों ने केन्या को धमकी दी है कि सोमालिया में केन्या की सेना ने दखलंदाजी बंद नहीं की, तो यहां और हमले होंगे. इस धमकी के मद्देनजर भी देश भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
इनपुट: IANS