मिस्र की एक अदालत ने मुस्लिम ब्रदरहुड के 25 सदस्यों और समर्थकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इन लोगों को देश के उत्तरी शरकीया प्रांत में एक पुलिस थाने में आग लगाने के जुर्म में यह सजा सुनाई गई है.
मिस्र के स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल अल-करीन पुलिस थाने में आग लगाने के इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को पांच साल की सजा सुनाई गयी जबकि 16 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया. इन लोगों पर पुलिस थाने पर हमला करने और आग लगाने, पुलिस के वाहनों को जलाने, पुलिस थाने से हथियार चुराने और तीन कैदियों को जेल से भागने में मदद करने का आरोप था.
पिछले साल तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को बर्खास्त करने के बाद मिस्र की सरकार ने मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों और समर्थकों की धरपकड़ शुरू की. बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है.
मार्च में मुस्लिम ब्रदरहुड के 529 सदस्यों को एक पुलिस अधिकारी की जान लेने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई थी. इस पुलिस अधिकारी को पिछले साल मारा गया था.
- इनपुट भाषा