तुर्की से यूनान जाने का प्रयास कर रहे करीब 25 प्रवासियों की रविवार को उस समय मौत हो गई जब उनकी नाव समुद्र में डूब गई.
तुर्की के तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी. मृतकों में 10 बच्चे शामिल हैं. इस घटना में 15 प्रवासियों को बचा लिया गया.
तुर्की के एक अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की. पहले की खबर में मृतकों की संख्या 18 बतायी गई थी.. उन्होंने कहा कि बाद में सात और शव बरामद किए गए.
उन प्रवासियों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. इस बीच तटरक्षक बल तीन नौकाओं और एक हेलीकाप्टर की मदद से जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.