अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ मंगलवार (4 मार्च) से लागू होंगे. ट्रंप ने टैरिफ लागू करने में और मोहलत देने से इनकार करते हुए कहा कि यह फैसला अब लागू हो जाएगा. इससे तस्करी और अवैध इमिग्रेशन पर रोक लगेगी. ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई. साथ ही मेक्सिको और कनाडा में भी बाजार सुस्त दिखा. हालांकि, अर्थशास्त्रियों और कनाडा के लोगों ने ट्रंप के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए इसे पागलपन कहा है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक कनाडाई बिजनेसमैन ने कहा 'यह सच में पागलपन जैसा है. दोनों देशों को एक-दूसरे से बहुत लाभ होता है. लेकिन यह बहुत निराशाजनक है.'
बता दें कि फरवरी के पहले हफ्ते में ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हालांकि, ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको को राहत देते हुए टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोक दिया था.
ट्रंप ने फरवरी में कहा था, 'मेक्सिको और कनाडा से हमारे देश में अभी भी बहुत अधिक और अस्वीकार्य स्तर पर ड्रग्स आ रहे हैं. इन ड्रग्स का एक बड़ा प्रतिशत, जिनमें से अधिकांश फेंटेनाइल के रूप में हैं, चीन में बनते हैं और चीन द्वारा आपूर्ति किए जाते हैं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से कई बार कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का प्रस्ताव दिया है और वो ट्रूडो को 'गवर्नर' भी कह चुके हैं. ट्रंप कनाडा पर 25% का टैरिफ भी लगाने वाले हैं.