नेपाल में बीते 25 अप्रैल को आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या रविवार को 8,500 हो गई है. यह इस हिमालयी राष्ट्र के इतिहास का सबसे भयावह भूकंप था.
नेपाल पुलिस के मुताबिक, भूकंप में मृतकों की संख्या 8,567 हो गई है. 25 अप्रैल को आए भूकंप में 8,426 लोग मारे गए हैं, जबकि पिछले सप्ताह के भूकंप में मरने वालों की संख्या 141 हो गई है. इसके अलावा घायलों की संख्या 17,884 और पिछले सप्ताह के भूकंप में घायलों की संख्या 3,142 हो गई है.
इससे पहले 1934 में भयावह भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 8.1 थी, जिसका असर नेपाल के साथ ही बिहार में भी हुआ था. 25 अप्रैल को आए भूकंप का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी नेपाल खासकर गोरखा और सिंधुपाल चौक इलाकों में हुआ.
पिछले महीने के भूकंप में तबाह हुए मकानों की संख्या 2,00,000 से अधिक है, जबकि 81 साल पहले के भूकंप में 80,893 मकान क्षतिग्रस्त हुए थे.
-इनपुट भाषा से