मुंबई हमले के मामले में जमानत मिलने के बाद भी आतंकी जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान की जेल से फिलहाल रिहा नहीं हो पाएगा. पाकिस्तान सरकार ने एक दूसरे मामले के आधार पर उसकी हिरासत अवधि बढ़ा दी है. 26/11 के दहशतगर्द लखवी को जमानत
लखवी पर बयान दें PM मोदी: खड़गे
लोकसभा में कांग्रेस सांसद मुल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी लखवी के मामले में बयान दें. खड़गे ने कहा, 'नरेंद्र मोदी बताएं कि नवाज शरीफ से इस मामले में उनकी क्या बात हुई?'
सामने आया पाक का नया पैंतरा!
आतंक के आका और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी पर पाकिस्तान का एक और पैंतरा सामने आया है. पहले तो लखवी को जमानत दे दी गई और अब पाकिस्तान सरकार कह रही है कि वह उसकी जमानत को अदालत में चुनौती देगी.
इस मामले के सरकारी वकील ने कोर्ट के फैसले पर हैरानी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि जब केस की सुनवाई अपने आखिरी दौर में थी, तो आतंकवाद निरोधी कोर्ट ने लखवी को जमानत दे दी. सरकारी वकील ने कहा कि अभी 15 गवाहों के बयान बाकी थे, ऐसे में लखवी को जमानत देने का कोई मतलब नहीं होता. ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने जमानत के फैसले के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में अपील करने का मन बनाया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की कोर्ट ने मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को गुरुवार को जमानत दे दी. लखवी को 5-5 लाख के दो मुचलकों पर जमानत मिली है. बहरहाल, बेल के बाद भी लखवी जेल से बाहर नहीं आ सकेगा.
भारत ही नहीं, आतंकवाद के खिलाफ रहे किसी भी देश के लिए यह बेहद राहत की
बात होगी.