पाकिस्तान की कोर्ट ने मुंबई के 26/11 हमले के मास्टर माइंड जकी उर रहमान लखवी को गुरुवार को जमानत दे दी है. लखवी को 5-5 लाख के दो मुचलकों पर जमानत मिली है. 26/11 की बरसी, शहीदों को किया याद
राजीव शुक्ला ने लखवी को जमानत मिलने पर कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.' लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि लखवी को जमानत मिलने से हैरान हूं.'
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने मुंबई हमले की चार्जशीट में आतंकी हाफिज सईद का नाम नहीं दिया था. पाकिस्तानी चार्जशीट में लश्कर के कमांडर जकी उर रहमान लखवी को हमले का मास्टरमाइंड माना गया था. लखवी ने दूसरे आतंकियों के साथ मिलकर कराची और थट्टा में ट्रेनिंग कैंप बनाए जहां अजमल कसाब को भी ट्रेनिंग मिली.
पाकिस्तान की ओर से दायर चार्जशीट में लश्कर-ए- तैयबा के संस्थापक और जमात-उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम तक नहीं था, जबकि भारत की जांच एजेंसियों ने हाफिज को मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बताया.