भारतीय कानून विशेषज्ञों के एक दल की पाकिस्तान यात्रा की अवधि बढ़ा दी गयी है. यात्रा की अवधि में यह विस्तार 2008 के मुंबई आतंकी हमला के लिए साक्ष्य जमा करने के लिए अगले साल भारत जाने वाले न्यायिक आयोग की खातिर विचारार्थ शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए किया गया है.
विदेश और गृह मंत्रालयों के कानून विशेषज्ञों सहित चार सदस्यीय दल का अटॉर्नी जनरल इरफान कादिर के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के साथ दो दिवसीय वार्ता के बाद रविवार को वापस लौटने का कार्यक्रम था.
सूत्रों ने शनिवार रात बताया कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के लिए विचारार्थ शर्तों पर चर्चा में धीमी गति के कारण दौरे को सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है. दोनों पक्षों ने गवाहों से जिरह सहित कई विवादास्पद और जटिल मुद्दों पर विचार विमर्श किया.