मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पहली बार इस हमले को लेकर घड़ियाली आंसू बहाए हैं. हाफिज ने 2008 में हुए मुंबई हमले की एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर निंदा की है.
फोन पर दिया इंटरव्यू
पाकिस्तान के ARY न्यूज से बातचीत में आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने मुंबई हमले की निंदा की. हाफिज ने इस न्यूज चैनल को टेलीफोन पर
इंटरव्यू दिया था.
नवेद ने खोली हाफिज की पोल
उधमपुर से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद ने हाफिज को लेकर कुछ दिन पहले सनसनीखेज खुलासा किया था. नवेद ने पूछताछ में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी को बताया था, 'हाफिज सईद लश्कर के कैंपों में 2 बार आया था. हाफिज ने कैंप में आतंकियों का हौसला बढ़ाने के साथ दो बार भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण भी दिए थे.'