पुंछ हमले को चार ही दिन हुए हैं. शहीदों के परिवारों के जख्म अभी हरे ही हैं, पर हमले से पहले एलओसी का दौरा करने वाला हाफिज सईद पाकिस्तान में खुला घूम रहा है. लश्कर चीफ और मुंबई हमले के आरोपी सईद ने शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खुलेआम ईद की प्रार्थना सभा की अगुआई की.
सईद के संगठन जमात-उद-दावा ने यह प्रार्थना सभा बुलाई थी. इसके पोस्टर शहर भर में लगाए गए थे.
पुंछ में चकान दा बाग चौकी पर हमले से दो दिन पहले ही सईद ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) का दौरा किया था. सूत्रों के मुताबिक, 3 अगस्त को सईद पाकिस्तान के गुरुंड पोस्ट पर पहुंचा और पाक सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि 5 भारतीयों जवानों की जान लेने वाले हमले में पाक सेना की यही यूनिट शामिल थी.
अमेरिका ने पिछले साल हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित किया था. इसके बाद भी वह पाकिस्तान में खुला घूम रहा है.
इसी साल सईद ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि वह पाकिस्तान में एक आम नागरिक की तरह खुलेआम घूम सकता है, क्योंकि उसकी तकदीर अमेरिका नहीं, अल्लाह के हाथ में है.