सीरिया के पूर्वोत्तर भाग में अल होल गांव के पास संभवत: अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन द्वारा किए गए हमले में कम से कम 26 आम नागरिकों की मौत हो गई. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी.
\>
उसके अनुसार मरने वालों में सात बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मलबे से और शव निकाले जा रहे हैं. अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन के समर्थन से कुर्द और अरब विद्रोही संगठन सीरिया में जिहादियों पर बमबारी कर रहे हैं. उन्होंने पिछले महीने इस्लामिक स्टेट से अल होल छीन लिया था.
-इनपुट भाषा