मध्य नाइजीरिया के नाइजर राज्य में एक बंदूकधारी के हालिया हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख इब्राहिम इंगा ने इस हमले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि लोग हमले का शिकार तब हुए जब उग्रवादियों ने राज्य के मोकावा जिले में एपोजाइ समुदाय पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. इस हमले के बाद नाइजीरिया में अधिकारिओं ने तुरंत आपात बैठक बुलाई है.
इंगा के मुताबिक, रविवार तड़के बंदूकधारियों के हमले में 21 लोगों की मौत हो गई थी. बाद में एक नदी से तीन शव बरामद हुए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों ने हालात को काबू में कर लिया है.
इससे पहले भी हुआ था हमला
नाइजीरिया के नाइजर प्रांत में हथियारबंद गडेरियों ने एक मस्जिद पर हमला करके 20 किसानों की हत्या कर दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोकवा क्षेत्र में एक गडेरियों ने एपोजाइ समुदाय के किसानों पर हमला करके 20 लोगों की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि किसानों और स्थानीय लोगों के बीच किसी मसले पर झड़प हो गई जिसे शुरुआत में सुलझा लिया गया था. लेकिन गडेरियों में से कुछ लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने बाद में मस्जिद में नमाज पढ़ रहे किसानों पर हमला कर दिया, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई.