scorecardresearch
 

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 18 बच्चों समेत 28 लोग मारे गए

अमेरिका के कनेक्टिकट में एक प्राथमिक विद्यालय में एक व्यक्ति ने गोलियां चलाकर अपनी मां और 28 अन्य लोगों की हत्या कर दी, जिनमें 18 बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement
X

अमेरिका के कनेक्टिकट में एक प्राथमिक विद्यालय में एक व्यक्ति ने गोलियां चलाकर अपनी मां और 28 अन्य लोगों की हत्या कर दी, जिनमें 18 बच्चे भी शामिल हैं. 

Advertisement

हमलावर की पहचान 20 वर्षीय रायन लांजा के तौर पर हुई है. इस हत्याकांड के बाद उसने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के अनुसार लांजा की मां इस स्कूल में शिक्षिका थीं और उसने अपनी मां को मारने के बाद अन्य लोगों की हत्या की.

‘फॉक्स न्यूज’ ने एक कानूनी अधिकारी के हवाले से बताया कि 20 साल का यह हमलावर न्यूटाउन स्थित सैंडी हुक एलिमेंटरी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का पिता है. हालांकि पुलिस ने हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी जारी नहीं की है.

पुलिस के अनुसार हमलावर ने काली पोशाक पहनी हुई थी और उसके पास नौ एमएम की दो बंदूकें थीं. उसने कनेक्टिकट के इस विद्यालय में गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पूरे शहर में भय का माहौल कायम हो गया. गोलीबारी में घायल लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन एक शिक्षक समेत तीन लोगों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि न्यूटाउन न्यूयार्क से 60 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है और इस विद्यालय में लगभग 600 विद्यार्थी पढ़ते हैं.

एनबीसी कनेक्टिकट की खबर के अनुसार पुलिस और एफबीआई एजेंट विद्यालय के एक-एक कमरे की तलाशी ले रहे हैं.

राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस गोलीबारी की सूचना दे दी गई है और उन्हें लगातार इसकी जानकारी दी जा रही है. ओबामा ने कनेक्टिकट के गवर्नर डानेल मैलॉय से बात कर पीड़ितों के परिवारों के प्रति शोक जताया.

Advertisement
Advertisement