scorecardresearch
 

नाइजीरिया: बम विस्फोट में 29 की मौत

नाइजीरिया के गोम्बे में दो बस स्टेशनों पर किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 29 लोगों को मौत हो गई और 105 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने घायलों के उपचार में मदद के लिए लोगों से रक्तदान की अपील की है. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

नाइजीरिया के गोम्बे में दो बस स्टेशनों पर किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 29 लोगों को मौत हो गई और 105 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने घायलों के उपचार में मदद के लिए लोगों से रक्तदान की अपील की है. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, ये धमाके उस वक्त हुए जब नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने आगाह किया था कि अमेरिका की ओर से नाइजीरिया को सामरिक हथियार बेचने से इंकार किया जाना आतंकी संगठन बोको हराम की मदद करने और उकसाने जैसा है.

राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सनी दत्ती ने बताया कि पहला बम विस्फोट दादिन कोवा टर्मिनस के प्रवेश के निकट बुधवार को रात 7.30 बजे हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट करीब 20 मिनट बाद दक्कु इलाके में हुआ. ये विस्फोट बोको हराम द्वारा अंजाम दिए जाने वाले हमलों की तरह प्रतीत होते हैं.

Advertisement
Advertisement