संदिग्ध बोको हरम इस्लामवादियों ने एक माध्यमिक स्कूल के छात्रों पर मंगलवार को गोलीबारी की जिसमें 29 की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने बताया कि नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में नरसंहार की यह ताजा घटना है.
सैन्य प्रवक्ता लाजारस एली ने बताया कि बंदूकधारियों ने योब प्रांत के बुनी यादी शहर में फेडरल गवर्नमेंट कॉलेज पर हमला किया. गौरतलब है कि ‘बोको हरम’ शब्द का मतलब है कि पश्चिमी शिक्षा निषिद्ध है.