scorecardresearch
 

पीएम के बलूचिस्तान दांव से बौखलाया पाकिस्तान, मोदी के बयान का समर्थन वाले 3 नेताओं पर किया केस

पाकिस्ताने ने छात्र नेता बनुक करीमा बलूज समेत 3 नेताओं पर 5-5 केस दर्ज किए हैं. करीमा बलूज के अलावा हरबियार मर्री, ब्राह्मदग बुगती हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूच दांव से बौखला गया है. पाकिस्तान ने उन बलूच नेताओं के खिलाफ 5-5 केस दर्ज कर दिए हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री के बलूच पर दिए बयान की तारीफ की थी.

पाकिस्तान ने छात्र नेता बनुक करीमा बलूच समेत 3 नेताओं पर 5-5 केस दर्ज किए हैं. करीमा बलूच के अलावा हरबियार मर्री, ब्राह्मदग बुगती हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.

15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से बलूचिस्तान के हालातों पर चिंता जताई थी, और उन्होंने बलूचिस्तान, गिलगिट और पीओके के लोगों का आभार जताने के लिए धन्यवाद जताया था. इससे पहले पीएम मोदी ने कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वहां के सुरक्षाबलों द्वारा लोगों पर किए जा रहे अत्याचारों को दुनिया के सामने लाने की जरूरत है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement