scorecardresearch
 

सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में सवार थे तीन भारतीय, जिसमें खतरनाक टर्बुलेंस की वजह से हुई एक यात्री की मौत

लंदन से सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस के बाद भयावह वीडियो और तस्वीरों सामने आई हैं. इस घटना में एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई और कथित तौर पर 30 लोग घायल हो गए. खतरनाक टर्बुलेंस के बाद विमान को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में तीन भारतीय भी सवार थे.

Advertisement
X
सिंगापुर एयरलाइंस के विमान की तस्वीर
सिंगापुर एयरलाइंस के विमान की तस्वीर

सिंगापुर एयराइंस की फ्लाइट में तीन भारतीय भी सवार थे, जिसमें खतरनाक टर्बुलेंस की वजह से एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई. घटना में 30 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें कम से कम 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट की मानें तो 12 लोगों का खबर लिखे जाने तक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

लंदन से सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस के बाद भयावह वीडियो और तस्वीरों भी सामने आई हैं. एयरलाइंस कंपनी ने बाद में एक बयान में बताया कि विमान उड़ान के दस घंटे बाद 37000 फीट की ऊंचाई पर था, जब एक खतरनाक टर्बुलेंस हुआ और विमान तीन मिनट में 6000 फीट नीचे उतर गया.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट की IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक बजने लगा था फायर अलार्म

विमान को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा

पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान किया और विमान को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा. एयरलाइंस ने कहा, "हम पुष्टि करते हैं कि बोइंग 777-300ER विमान में कई लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई."

नाशता परोस रहे थे केबिन क्रू

इरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान के अंदर के एक वीडियो में टूटे हुए डिब्बे, फर्श पर खाने-पीने की वस्तुएं और छत से लटके ऑक्सीजन मास्क और पंखे के पैनल देखा जा सकता है. विमान में टर्बुलेंस आने से ठीक पहले फ्लाइट क्रू नाश्ता परोस रहा था. एक यात्री ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि विमान के "अचानक गिर जाने" के बाद अफरा-तफरी मच गई. यात्री ने बताया, "विमान गिरने के कुछ सेकंड के दौरान मैं कॉफी में डूबा हुआ था."

Advertisement

एक दर्जन लोगों का चल रहा इलाज

सुवर्णभूमि एयरपोर्ट किट्टीपोंग किट्टीकाचोर्न के जनरल मैनेजर ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक जिनकी मौत हो गई है उनकी खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने साथ ही बताया कि 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत संभवत: दिल का दौड़ा पड़ने से हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद 18 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें एक दर्जन का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: कोच्चि जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में लगी आग, बेंगलुरु में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में कितने कहां के यात्री?

विमान में कुल 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर सवार थे. यात्रियों में सबसे ज्यादा लोग ऑस्ट्रेलिया के 56 थे. वहीं ब्रिटेन के 47, सिंगापुर के 41 और न्यूजीलैंड के 23 यात्री सवार थे. इनके अलावा कनाडा से 2, जर्मनी से 1, भारत से 3, इंडोनेशिया से 2, आइसलैंड से 1, आयरलैंड से 4, इजराइल से 1, मलेशिया से 16, म्यांमार से 2, फिलीपींस से 5, दक्षिण कोरिया से 1, स्पेन से 2 और अमेरिका से चार यात्री सवार थे. एयरलाइंस कंपनी की तरफ से घायल यात्रियों और केबिन क्रू या उनकी राष्ट्रीयता की जानकारी जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

एयरलाइंस कंपनी ने मांगी माफी

एयरलाइंस ने विमान में टर्बुलेंस और इसकी वजह से मारे गए एक और घायल हुए अन्य लोगों और उनके परिवार से माफी मांगी है. गंभीर टर्बुलेंस से प्रभावित SQ321 विमान सर्विस के लिए सिंगापुर एयरलाइंस 16 साल पुराने 777 मॉडल का इस्तेमाल कर रही थी. सिंगापुर एयरलाइंस की एक टीम जरूरी मदद प्रदान करने के लिए बैंकॉक जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement