अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक हाई स्कूल में धमाके से तीन लोग घायल हो
गए. माना जा रहा है कि यह धमाका एक गैस लाइन में विस्फोट से हुआ. हालांकि
अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, जॉन एफ कैनेडी स्कूल स्कूल में धमाके की सूचना उन्हें स्थानीय समयानुसार गुरुवार को रात 8 बजे मिली. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को जान का कोई खतरा नहीं है. उनके मुताबिक, जब धमाका हुआ तो गैस लाइन के पास कुछ लोग काम कर रहे हैं.
धमाका छठी मंजिल पर हुआ और इसकी वजहों की जांच की जा रही है. स्कूल में 9वीं से 12वीं क्लास के लगभग 1200 स्टूडेंट हैं. राहत की बात यह है कि अभी स्कूल में सेशन शुरू नहीं हुआ है. स्कूल में इस सेशन की शुरुआत 9 सितंबर से होगी.