scorecardresearch
 

पाक: शादी के विवादित वीडियो ने ली 3 लोगों की जान

उत्तरी पाकिस्तान में एक जिरगा ने छह महीना पहले एक वीडियो में नृत्य करते दिख रहे महिलाओं एवं पुरूषों के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी. एक प्रांतीय मंत्री के अनुसार महिलाओं के कबीले ने वीडियो में दिख रहे एक व्यक्ति के तीन भाइयों की हत्या कर दी है.

Advertisement
X

उत्तरी पाकिस्तान में एक जिरगा ने छह महीना पहले एक वीडियो में नृत्य करते दिख रहे महिलाओं एवं पुरूषों के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी. एक प्रांतीय मंत्री के अनुसार महिलाओं के कबीले ने वीडियो में दिख रहे एक व्यक्ति के तीन भाइयों की हत्या कर दी है.

Advertisement

यह वीडियो पिछले साल जून में सामने आया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में घिरे मुहम्मद अफजल के तीन भाइयों की पिछले गुरूवार को कोहिस्तान जिले में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.

खबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो एक शादी समारोह का है जिसमें महिलाएं और पुरूष नृत्य करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बड़ा विवाद पैदा हो गया था. इसके बाद एक जिरगा ने वीडियो में दिख रहे दो पुरूषों और चार महिलाओं को मौत की सजा सुनायी थी.

Advertisement

सलाखेल कबीले के एक सदस्य ने आरोप लगाया था कि वीडियो में दिख रही चारों महिलाओं की हत्या कर दी गयी. इसके बाद सलाखेल और सुरमखेल कबीलों के बीच दुश्मनी हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement