scorecardresearch
 

ब्रिटिश सैनिक की हत्या मामले में तीन और गिरफ्तारी

ब्रिटेन की पुलिस ने पिछले दिनों लंदन की सड़क पर एक सैनिक की निर्मम हत्या किए जाने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

ब्रिटेन की पुलिस ने पिछले दिनों लंदन की सड़क पर एक सैनिक की निर्मम हत्या किए जाने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

दक्षिण पूर्व लंदन के एक स्थान से शनिवार को 24 और 28 साल के दो युवकों को पकड़ा गया, जबकि ग्रीनविच के चार्लटन लेन इलाके से 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

इन तीनों को ब्रिटिश सैनिक ली रिग्बी की हत्या की साजिश के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. बीते बुधवार को लंदन के वुलविच इलाके की सड़क पर एक सैनिक की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

आतंकवाद विरोधी कमान से संबंधित पुलिस ने टेजर की मदद से 21 और 28 वर्षीय संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का नाम सार्वजनिक नही किया गया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने इस बात की पुष्टि की है कि चरमपंथ पर नकेल कसने के लिए एक नये आतंकवाद विरोधी कार्य बल का गठन किया गया है. इस नए घटनाक्रम के बाद ही ये गिरफ्तारियां हुई हैं.

Advertisement
Advertisement