scorecardresearch
 

3 साल के बच्चे ने गलती से की गर्भवती मां और पिता पर फायरिंग

न्यू मेक्सिको के अल्बुकर्क में एक तीन साल के बच्चे ने पिस्तौल से खेलते हुए अपने ही गर्भवती मां और पिता पर फायरिंग कर दी. हाल ही में यह हादसा अल्बुकर्क के एक होटल में हुआ. दरअसल खेलते हुए बच्चे ने अपनी मां के पर्स से पिस्तौल निकाली और दाग दी अपने पिता पर गोली.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

न्यू मेक्सिको के अल्बुकर्क में एक तीन साल के बच्चे ने पिस्तौल से खेलते हुए अपनी ही गर्भवती मां और पिता पर फायरिंग कर दी. हाल ही में यह हादसा अल्बुकर्क के एक होटल में हुआ. दरअसल खेलते हुए बच्चे ने अपनी मां के पर्स से पिस्तौल निकाली और दाग दी अपने पिता पर गोली. यह गोली पिता के कुल्हे को छुते हुए मां के दाहिने कंन्धे पर जा लगी. मां गर्भवती थी जिसके पेट में आठ महीने का बच्चा था.

Advertisement

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिता को तो ठीक ठाक अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि मां अब भी अस्पताल में जिन्दगी और मौत से लड़ रही है. हादसे के वक्त बच्चा अपनी दो साल की बहन के साथ होटल में खेल रहा था. मां-बाप दोनों के घायल होने से अब बच्चों की देख रेख चाइल्ड वेलफेयर अर्थोरिटी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक केस अल्बुकर्क जिले के अटार्नी आफ़िस को सुचित कर दिेया गया है कि क्या इस हादसे में मां बाप के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए. लापरवाही की वजह से ऐसी ही एक घटना 21 जनवरी को फ्लोरिडा में एक कार में हुई थी जहां दो साल के बच्चे ने अपने पिता की बन्दूक से खु़द को गोली मार ली थी.

Advertisement
Advertisement