scorecardresearch
 

पाकिस्तान: बम धमाके में 93 लोगों की मौत, CM बोले- हमले के पीछे भारत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक सरकारी अस्पताल में धमाका हुआ है. सोमवार सुबह हुए इस बम धमाके में अब तक 93 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में बम धमाका
पाकिस्तान में बम धमाका

Advertisement

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक सरकारी अस्पताल में धमाका हुआ है. सोमवार सुबह हुए इस बम धमाके में अब तक 93 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है.

पाकिस्तान के जियो टीवी के अनुसार बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाउल्लाह जेहरी ने सोमवार को भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्वेटा हमले के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये एक आत्मघाती हमला बताया जा रहा है.

हमले में 120 लोग घायल
क्वेटा में एक वरिष्ठ वकील की हत्या के बाद हुए इस ब्लास्ट में घायल होने वाले अधिकतर वकील ही बताए जा रहे हैं. घायलों की संख्या 120 बताई जा रही है.

पीएम ने की हमले की निंदा
अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्वेटा ब्लास्ट की निंदा की है.

Advertisement
Advertisement