नेपाल के डोडी जिले में शनिवार तड़के हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा और सात महिलाएं भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना तड़के दो बजे उस वक्त हुई जब अछम जिले से धांगाधी शहर जा रही बस एक पहाड़ी सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'इस दुर्घटना में 22 पुरुषों, सात महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई है.' उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है.