scorecardresearch
 

चीन में भूकम्प के झटके, 30 घायल

दक्षिण-पश्चिम चीन के युनान प्रांत में रविवार को भूकम्प का झटका महसूस किया गया. भूकम्प में करीब 30 लोग घायल हो गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई.

Advertisement
X

दक्षिण-पश्चिम चीन के युनान प्रांत में रविवार को भूकम्प का झटका महसूस किया गया. भूकम्प में करीब 30 लोग घायल हो गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रांत के सिविल अफेयर्स डिपार्टमेंट ने बताया कि भूकम्प के बाद दाली बाई प्रशासकीय प्रांत के एरियुआन काउंटी से लगभग 12,000 लोगों को बाहर निकाला गया.

इस भूकम्प से लगभग 92,000 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 83,400 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और अन्य 1,781 घर गिर गए हैं. इसका असर स्कूल, परिवहन और संचार सेवाओं पर भी पड़ा है. स्थिति से निबटने के लिए 400 पुलिसकर्मी, दमकल कर्मचारी और सैनिक प्रभावित इलाके में भेजे गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement