उत्तरी नेपाल में एक यात्री बस पहाड़ी सड़क से लुढ़क कर मंगलवार को नीचे गिर गई, जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 150 किलोमीटर उत्तर में तिब्बत सीमा के पास रसुवा जिले के रामचे गांव में हुई.
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 18 पुरुष और 12 महिलाएं हैं. दुर्घटना में घायल हुए करीब 30 अन्य यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह पहाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई.
नेपाली सेना के कर्मी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य किया.
इनपुट- भाषा