scorecardresearch
 

लड़के के अकाउंट में गलती से आए 300 करोड़ रुपये... गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा!

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी के बैंक अकाउंट में अचानक गलती से करोड़ों रुपए आ गए हों. इसी महीने अमेरिका की रहने वाली रुथ बैलून के अकाउंट में 302 करोड़ रुपए आने का मामला सामने आया था. ताजा मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के रहने वाले शख्‍स के खाते में 300 करोड़ रुपए आ गए.

Advertisement
X
शख्‍स के खाते में अचानक आ गए करोड़ों रुपए (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
शख्‍स के खाते में अचानक आ गए करोड़ों रुपए (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

एक लड़के के अकाउंट में अचानक 300 करोड़ रुपए आ गए, लेकिन लड़के ने 'ईमानदारी' दिखाते हुए, तुरंत बैंक को इस गलती की जानकारी दे दी. इस बात से गर्लफ्रेंड गुस्‍से में आ गई. लड़की अपने बॉयफ्रेंड के निर्णय पर भड़क उठी, उसने ट्विटर पोस्‍ट में पूरी कहानी बयां की.

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली युवती ने ट्वीट में बताया कि एक दिन जब बॉयफ्रेंड सुबह सोकर उठा तो उसके अकाउंट में किसी और व्‍यक्ति के 300 करोड़ रुपए आ गए थे. इसके बाद उसने बैंक को कॉल किया और इस गलती के बारे में बता दिया.

युवती ने पोस्‍ट में आगे लिखा कि हम चाहते तो अपने आईलैंड पर रह सकते थे, लेकिन अब शायद नहीं. वहीं, लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज कर पूरी स्थिति के बारे में बताया. एकबारगी को युवती को लगा कि बॉयफ्रेंड मजाक कर रहा है, पर वह सच बोल रहा था. 

युवती ने बताया कि बॉयफ्रेंड के खातों में 300 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का अमाउंट आ गया था. बॉयफ्रेंड ने कहा इसे चुराकर भागना बहुत ही मुश्किल है. वह नहीं चाहता था कि उसे किसी भी तरह की कोई बदनाम मिले.

Advertisement

इस पोस्‍ट पर कई ट्विटर यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इससे निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह काफी खूबसूरत चीज है कि उनका दिल बहुत अच्‍छा है और उन्‍होंने आपके साथ इस बात को शेयर किया. हो सकता था कि ये पैसा आपकी जिंदगी आसान बना देता, लेकिन इससे आपको खुशी नहीं मिलती. आपको तो खुश होना चाहिए कि इतना बेहतरीन पार्टनर मिला है.

एक अन्‍य शख्‍स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि आपको उन देशों की लिस्‍ट देखनी चाहिए थी जिनके साथ ऑस्‍ट्रेलिया की प्रत्‍यर्पण संधि नहीं हैं. वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि इस शख्‍स को उसकी ईमानदारी के लिए पुरस्‍कृत किए जाने की जरूरत है.

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले 
गलती से किसी और के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इसी महीने अमेरिका की रहने वाली रुथ बैलून के अकाउंट में 302 करोड़ रुपए आ गए थे.

 

Advertisement
Advertisement