चीन के अशांत शिंगजियांग प्रांत की राजधानी उरूमकी के एक बाजार में आज हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए.
उरूमकी में रहने वाले लोगों में ज्यादातर उइगुर मुस्लिम हैं और इन हमलों को चरमपंथी अलगाववादियों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए सबसे खूनी आतंकी हमले के रूप में माना जा रहा है.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दो वाहन सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर व्यस्त बाजार में लोगों के बीच आए और चालकों के साथ बैठे लोगों ने विस्फोटक कार से बाहर फेंके.
बाजार में इन वाहनों में से एक वाहन में विस्फोट हो जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए. शिन्हुआ ने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा विस्फोटों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. जनसुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस खबर के फैलते ही राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आतंकियों को दंडित करने का संकल्प लिया और कहा कि स्थिरता बहाल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
मंत्रालय ने इस घटना को गंभीर हिंसक आतंकी घटना बताया.