यूक्रेन पर रूस ने हमले और तेज कर दिए हैं. रूस ने कीव और खारकीव के बाद अब चेर्निहाइव (Chernihiv) को निशाना बनाया है. यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक, चेर्निहाइव में रूसी एयर स्ट्राइक में 33 लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 लोग जख्मी हुए हैं.
यूक्रेन का दावा है कि रूस ने ये हमला चेर्निहाइव के रहवासी इलाकों में किया. इस हमले की चपेट में आकर 33 लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 लोग जख्मी हुए हैं. हमले में घरों, पुलों और सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है.
चेर्निहाइव पर रूसी एयरस्ट्राइक के बाद कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें तबाही के मंजर को देखा जा सकता है. चेर्निहाइव में रूसी हमले से सड़कों, पुल और घरों का काफी नुकसान पहुंचा है. सैटेलाइट इमेज में हमले वाली जगहों पर धुआं उड़ता दिख रहा है.
न्यूक्लियर प्लांट पर हुआ हमला
उधर, यूक्रेन के एनरहोदर में यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की खबर सामने आ रही है. यूक्रेन ने दावा किया है कि दक्षिणी यूक्रेन के एनरहोदर में यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में रूसी हमले के बाद आग लग गई. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि Zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट के पास से धुआं उठता नजर आ रहा है. यह प्लांट यूक्रेन में 25% बिजली का उत्पादन करता है. प्लांट के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया में बातचीत कि आग बुझाने के लिए फायरिंग रोकना बहुत जरूरी है.
जंग में यूक्रेन के 2000 नागरिकों की मौत
यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि हमले के पहले दिन से रूस ने अभी तक 480 मिसाइल दागी हैं और यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम ने इसमें से कई को मार गिराया है. यूएन का दावा है कि जंग में अब तक 227 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि 525 घायल हैं. वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूसी हमले में अब तक उसके 2000 नागरिक मारे गए हैं.
रूस की सेना ने भी पहली बार अपने सैनिकों को पहुंचे नुकसान का आंकड़ा जारी किया है. रूस के मुताबिक, जंग में 500 सैनिक मारे गए हैं. जबकि 1600 जख्मी हुए हैं.