मिस्र की राजधानी काहिरा में हजारों साल पुरानी एक कब्र मिली है. बताया जा रहा है कि यह कब्र एक महान मिस्र अधिकारी की है. वह गुलाबी ग्रेनाइट पत्थर की बनी हुई है. यह कब्र काहिरा में मौजूद शवों को दफन करने वाले एक प्राचीन चैंबर में मिली है.
यह कब्र पटाह-एम-विया की बताई जा रही है. वह मिस्र के महान राजा रामेसेस द ग्रेट के कोषाध्यक्ष थे. पुरातत्व विभाग के लोगों ने इसे 'सपने की खोज' बताया है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पत्थरीले कब्र के चारों तरफ प्रतीक, चित्रलिपि और टाइटल्स उकेरे हुए हैं. यह 3,300 साल पुरानी बताई जा रही है. इस कब्र को जमीन से 23 फीट नीचे से मूल स्थिति में निकाला गया है.
पत्थर से बनी इस कब्र की खोज करने वाली प्रोफेसर ओला एल अगुइजिन को उम्मीद है कि इस खोज के जरिए तुतनखामुन के बाद मिस्र पर राज करने वाले राजाओं के बारे में बहुत सारी बातें पता लगाई जा सकेगी.
अगुइजिन ने कहा- कब्र पर मिली चित्रलिपि इस बात के सबूत हैं कि कब्र पटाह-एम-विया का ही है. कब्र पर लिखे टाइटल्स इस बात को दर्शाते हैं कि वह एक महान इंसान थे और राजा के बहुत करीबी भी थे. तब के शासन व्यवस्था में उनकी अहम भागीदारी रही होगी. वह तब के शासन व्यवस्था में मौजूदा दौर के वित्त मंत्री की तरह थे.
पटाह-एम-विया की इस कब्र के बारे में नेशनल ज्योग्राफिक के शो Lost Treasures of Egypt के चौथे सीरीज के दौरान बताया गया है. मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय ने बताया है कि पत्थर की बनी कब्र अच्छे हाल में मिली. सिर्फ कब्र के ढक्कन का एक हिस्सा टूटा हुआ था.
प्रोफेसर ओला एल अगुइजिन की टीम अब पत्थर से बनी इस कब्र के बारे में स्टडी करेंगी और पटाह-एम-विया की जिंदगी से जुड़े अहम किस्सों का खुलासा करेंगी.