scorecardresearch
 

इराकः IS के ठिकानों पर हवाई हमले, 35 मरे

इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमले में और पूरे इराक में हिंसात्मक हमलों में गुरुवार को कम से कम 35 लोग मारे गए और 44 अन्य घायल हो गए. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमले में और पूरे इराक में हिंसात्मक हमलों में गुरुवार को कम से कम 35 लोग मारे गए और 44 अन्य घायल हो गए. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, 'सबसे ज्यादा हताहत पश्चिमी इराक के अनवार प्रांत में अमेरिका नीत आईएस विरोधी गठबंधन के हवाई हमले में हुए. ये हवाई हमले राजधानी बगदाद से 330 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम अनवार प्रांत के अल-काइम कस्बे के पास हुए. यहां करीब 15 आतंकवादी और सात नागरिक मारे गए.'

हवाई हमले में 30 से ज्यादा नागरिक और आईएस आतंकवादी घायल भी हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि शवों और घायलों को अल-काइम और सीमा पर सीरिया की तरफ अल्बू-कमाल के अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों में पहुंचा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद आईएस आतंकवादियों ने अल-काइम कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है और निवासियों को अपने दरवाजे-खिड़कियां खोलने पर पाबंदी लगा दी है.

दूसरी तरफ आईएस आतंकवादियों के साथ लड़ाई में सरकार समर्थित शिया लड़ाके जिन्हें अल-हशद अल-शाबी के नाम से जाना जाता है उसके कम से कम 10 लड़ाके मारे गए और सात अन्य घायल हो गए. सूत्रों ने कहा, 'आईएस के मारे गए लोगों में आतंकवादी संगठन के कई शीर्षस्थ सदस्य शामिल हैं. इनमें अबू मुस्लिम अल-शिशानी और अबू ओबैदा अल-आजावी शामिल हैं. अबू फरात इलाके के गवर्नर हैं इसके अतिरिक्त गैर अरब कुछ विदेशी नेता शामिल हैं.'

Advertisement

अमेरिका ने एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाया है जिसमें मध्यपूर्व के और वहां से बाहर के देशों को शामिल किया है ताकि आईएस को सीमा विस्तार करने से रोका जा सके. इसके अलावा इराक और सीरिया में इस्लामिक समूह के खिलाफ हवाई हमले किया जा सके.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement