बंदूकधारियों ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में विश्वविद्यालय के 35 प्रोफेसरों को अगवा कर लिया और उनकी बस को आग के हवाले कर दिया. ये प्रोफेसर बस से काबुल जा रहे थे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि दंक्षिणी कंधार प्रांत से प्रोफेसरों को लेकर राजधानी काबुल जा रही बस को बंदूकधारियों ने रोक लिया. उन्होंने बस को आग के हवाले कर दिया और प्रोफेसरों को लेकर एक अज्ञात स्थान पर चले गए.
अधिकारी ने कहा कि यह घटना कांधार-काबुल राजमार्ग पर अशांत कारा बाग जिले के मुलाना बाबा इलाके में घटी.