scorecardresearch
 

29 महिलाओं से रेप के आरोपी को 1535 साल की सजा

दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने पांच साल की अवधि में करीब 29 महिलाओं के साथ रेप करने के मामले में 35 साल के एक सीरियल बलात्कारी को 1535 साल की कैद की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने पांच साल की अवधि में करीब 29 महिलाओं के साथ रेप करने के मामले में 35 साल के एक सीरियल बलात्कारी को 1535 साल की कैद की सजा सुनाई है. गुएटेंग प्रांत के तेंबिसा क्षेत्र में अलबर्ट मोराके का आतंक 2007 में शुरू हुआ था और 2012 में उसकी गिरफ्तारी के साथ खत्म हुआ.

Advertisement

शुक्रवार को प्रकाशित खबरों के अनुसार जोहानिसबर्ग हाईकोर्ट ने गुरुवार को उसे 1535 साल की सजा सुनाई. इसमें बलात्कार के 30 मामलों में 30 बार उम्रकैद, लूटपाट और हत्या की कोशिश, अपहरण सहित कई सौ अपराधों के लिए 360 साल कैद की सजा शामिल है.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement