समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, 'सऊदी अरब नीत गठबंधन सेना ने अल-होदयादा प्रांत में मंगलवार देर रात दुर्घटनावश डेयरी और दुग्ध उत्पाद के कारखाने पर बम गिराया, जिसमें इसके 37 कामगारों की मौत हो गई और काफी क्षति हुई.'
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना का विमान शहर के ऊपर चक्कर लगा रहा था, जिसके बाद उसने मिसाइलें दागी, जिसमें कई निर्दोष लोग और कामगार मारे गए. एक चिकित्सक ने बताया कि कई लोग झुलस गए हैं और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. 26 मार्च को शुरू हुए हमलों में अब तक 120 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 430 लोग घायल हो गए हैं.
इस बीच, गठबंधन सेना ने दक्षिणी अदन प्रांत के अंदर और बाहर शिया हौती सहयोगी सेना के आधार शिविरों पर हवाई हमले किए, जिसमें अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार को अदन के नजदीकी इलाके खोरमाकसर में कबायली मिलीशिया और हौती समर्थक लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई.
यमन के दक्षिणी हिस्से में मार्च से संघर्ष शुरू हुआ है, जिसके बाद हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं.
- इनपुट IANS