आपातकालीन सेवाकर्मी ने जानकारी दी है कि आतंकवादी संगठन बोको हराम और नाइजीरियाई सैनिकों के बीच बोर्नो में हुई मुठभेड़ में 37 लोग मारे गये.
समाचार एजेंसी के मुताबिक मंगलवार दोपहर तकरीबन एक बजे बियु शहर की तरफ जा रहे आतंकवादियों के एक समूह ने खुद को सेना के बीच फंसा देखकर सड़क पार करने के इंतजार में खड़े लोगों पर ग्रेनेड फेंक दिया.
इस हरकत के बाद सैनिकों ने आतंकवादियों के वाहन पर गोलियां चला दीं. सुरक्षा सूत्रों ने समाचार पत्र 'प्रीमियम टाइम्स' को बताया कि मुठभेड़ के दौरान मारे गए लोगों में 17 आतंकवादी और बाकी आम नागरिक और सैनिक हैं.
पिछले एक सप्ताह में नाइजीरिया और इसके आसपास के देशों, चाड, नाइजर और कैमरून में बोको हराम के हमलों में 60 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
-इनपुट IANS