मध्य चीन के एक राजमार्ग पर शनिवार को वाहनों की टक्कर के कारण लगी आग और विस्फोट से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुर्घटना हुनान प्रांत में शांघाई से कनमिंग जाने वाले हुकुन एक्सप्रेसवे के एक चौराहे पर सुबह 3 बजे के आसपास तब हुई जब शराब से लदी एक वैन एक यात्री वाहन से टकरा गई.
दुर्घटना में कुल पांच वाहन ध्वस्त हो गए. दुर्घटना में लगी आग पर सुबह आठ बजे काबू पाया गया.