शक्तिशाली भूकंप के झटकों के दो दिन बाद बुधवार को फिर पाकिस्तान में भूंकप के झटकों ने लोगों को डरा कर दिया. इस बार 4.2 तीव्रता के भूकंप ने स्वात घाटी में लोगों में डर पैदा कर दिया. हालांकि, जान-माल के किसी नुकसान की अभी खबर नहीं है.
सोमवार को आया था शक्तिशाली भूकंप
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार दोपहर 2:45 बजे जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके करीब तीन मिनट तक महसूस किए जाते रहे. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 7.7 थी. भूकंप से अकेले पाकिस्तान में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसी तरह की तबाही अफगानिस्तान में भी हुई है.
भारत के कई शहरों में आए थे झटके
सोमवार को आए भूकंप के कारण दिल्ली में मेट्रो सेवा को रोक दिया गया था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही भी 15 मिनट के लिए स्थगित रही. कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोग तुरंत बाहर निकले. दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के बेजबिहारा कस्बे में भूकंप के दौरान एक महिला को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, श्रीनगर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के चलते धरती हिली. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था.
धरती से 190 किमी नीचे था भूकंप का केंद्र
भूकंप का एपिसेंटर अफगानिस्तान में दक्षिण पश्चिम जर्म से 45 किलोमीटर दूर हिंदुकुश में था. यह जगह काबुल से 256 किमी उत्तर में है. भूकंप का केंद्र धरती के करीब 190 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की वजह से श्रीनगर में फोन लाइनें खराब हो गई हैं. तो वहीं, लगातार हो रही भीषण बारिश के बाद आए भूकंप ने राज्य में हालात और खराब कर दिए हैं.
IMF मदद को आगे आया
इस सप्ताह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आए जबर्दस्त भूकंप के बाद आईएमएफ ने राहत और पुनर्वास के प्रयासों में दोनों देशों की मदद की पेशकश की है. भूकंप के कारण 250 से अधिक लोग मारे गए हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लैगार्डे ने कहा, ‘भूकंप से प्रभावित लोगों और खासतौर पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना जाहिर करना चाहूंगी जिसने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया है.’
उन्होंने कहा, ‘उन इलाकों में जल्द से जल्द राहत मुहैया कराना और इस त्रासदी में जीवित बचे लोगों की सुरक्षा एवं सलामती सुनिश्चित करना ही फिलहाल चिंता का विषय है.’ लैगार्डे ने कहा, ‘आईएमएफ अफगानिस्तान और पाकिस्तान का समर्थन करना जारी रखेगा और इस त्रासदी की घड़ी में उनकी मदद को तत्पर खड़ा है.’ पाकिस्तान में इस जोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या कल तक बढ़कर 250 हो गई और 1,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं.