अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में रविवार को 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है. शुरुआती खबरों में पता चला है कि अफगानिस्तान के फरखार, जर्म, फैजाबाद, तलोकन और काबुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भूकंप का केंद्र सब्जदारा इलाके के पास बताया जा रहा है और ये जमीन से 206 किलोमीटर नीचे से आया है.
भूकंप के झटके महूसस करने के बाद लोग अपने घरों और इमारतों से बाहर निक आए. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
अफगानिस्तान में पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं.