एअर इंडिया की पेरिस से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के तकनीकी कारणों से लेट होने के चलते 40 से ज्यादा भारतीय स्कूली बच्चों को पेरिस एयरपोर्ट के फर्श पर सोकर रात गुजारनी पड़ी.
केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के बच्चे
खबरों के मुताबिक, एअर इंडिया की फ्लाइट AI 142 को पेरिस से दिल्ली के लिए 16 जून को रात 10 बजे उड़ान भरनी थी. लेकिन फ्लाइट कुछ तकनीकी कारणों से लेट हो गई. इसी फ्लाइट से 40 से ज्यादा केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के उन स्टूडेंट्स को आना था, जो यूरोप के टूर पर गए हुए थे.
बच्चों को नहीं मिला खाना-पानी
सामान्य नियमों के मुताबिक, एअर इंडिया को केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के इन बच्चों के लिए रात को ठहरने का वैकल्पिक इंतजाम करना चाहिए था. लेकिन बच्चों को फर्श पर रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ा. यहां तक कि बच्चों को उस दौरान खाना और पानी तक उपलब्ध नहीं कराया गया.
नहीं मिली प्रतिक्रिया
इस मामले में एअर इंडिया के किसी अधिकारी या नागरिक विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.