scorecardresearch
 

मोसुल शहर में 40 भारतीयों से नहीं हो पा रहा संपर्क, पूर्व राजदूत रेड्डी जाएंगे बगदाद

भीषण गृह युद्ध से जूझ रहे इराक में करीब 40 भारतीयों को अगवा किए जाने की खबर है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, उन्हें संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों ने उन्हें मोसुल शहर से निकाले जाने के दौरान अगवा कर लिया. अगवा किए गए भारतीयों को यु्द्ध प्रभावित इलाके से निकाला जा रहा था.

Advertisement
X
Iraq war
Iraq war

भीषण गृह युद्ध से जूझ रहे इराक में करीब 40 भारतीयों को अगवा किए जाने की खबर है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, उन्हें संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों ने उन्हें मोसुल शहर से निकाले जाने के दौरान अगवा कर लिया. अगवा किए गए भारतीयों को यु्द्ध प्रभावित इलाके से निकाला जा रहा था.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इराक में भारत के पूर्व राजदूत सुरेश रेड्डी को वहां स्थित भारतीय मिशन को मजबूत करने के लिए बगदाद भेजा जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इराक के हिंसा प्रभावित मोसुल शहर में 40 भारतीयों से संपर्क नहीं किया जा सका. गौरतलब है कि शिया प्रभुत्व वाली इराक सरकार के खिलाफ सुन्नी जेहादियों ने जंग छेड़ी हुई है. जेहादियों ने मेसुल शहर पर कब्जा कर लिया था, हालांकि बाद में कुर्द सेना पेशमरगास ने इसे कब्जे से छुड़ा लिया.

सरकार कर रही स्थिति की निगरानी
भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारतीय सरकार चिंतित है. सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रही है और हिंसा प्रभावित शहर मोसुल और तिकरित में फंसे अपने नागरिकों की सहायता के लिए इराकी अधिकारियों के साथ सहयोग की संभावना तलाश रही है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम हर समय स्थिति पर नजर रख रहे हैं . उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुद ही निगरानी कर रही हैं और स्थिति की नियमित समीक्षा कर रही हैं. उन्होंने कहा, उनके निर्देशों के मुताबिक बगदाद में भारतीय दूतावास प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिकों के बारे में हमें नवीनतम रिपोर्ट मुहैया करा रहा है. सूत्रों ने कहा कि बगदाद में भारतीय मिशन इराकी सरकार और यूएन असिस्टेंस मिशन इन इराक (यूएनएएमआई) के संपर्क में है ताकि देश के हिंसा प्रभावित इलाकों में फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

एमईए में सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने भारत में इराक के राजदूत अहमद तहसीन अहमद बेरवारी से मुलाकात की है जिन्होंने उन्हें स्थिति से अवगत कराया है. मोसुल के अलावा तिकरित में भी करीब 46 नर्स फंसी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement