पाकिस्तान में इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में एक सूफी दरगाह पर हुए विस्फोट में कम से कम 40 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार को उस समय हुआ जब दरगाह के सालाना जलसे के दौरान भोजन बांटा जा रहा था. यह दरगाह शहर के 14.5 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है.
प्रवक्ता ने बताया कि यह कम तीव्रता का विस्फोट था, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. घायलों को इस्लामाबाद और रावलपिंडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.